जिंदगीने बहुत कुछ सिखा दिया


कभी पहली बार स्कुल जाने मे डर लगता था,
आज हर रास्ता खुद ही चुनते हे..!!

कभी मम्मी - पापा की हर बात सच्ची लगती थी,
आज उन्ही  से जुठ बोलते हे..!!

कभी छोटी सी चोट कितना रुलाती थी,
आज दिल टुट जाता हे फिर भी संभल जाते हे..!!

पहेले दोस्त बस साथ खेलने तक याद रहेते थे,
आज कुछ जान से ज्यादा प्यारे लगते हे..!!

पहेले टेन्शन का मिनिंग मां से पुछना पड्ता था,
और आज टेन्शन मानो हमदम लगते हे..!!

एक दिन था जब पलमे लडना,पलमे मनाना तो रोजका काम था,
आज एक बार जो जुदा हुए तो रिस्ते तक खो जाते हे..!!

सच्ची..,जिंदगीने बहुत कुछ सिखा दिया...
ना जाने रब ने हमको इतने जल्दी बडा क्यु बना दिया..!!

-मीराबाई

Post a Comment

  1. Great job
    Hmm..finally get infolink add approval nice make money from this i support

    ReplyDelete

 
Top